Social Sciences, asked by ap7638337, 14 hours ago

दलित पैंथर आंदोलन किस राज्य से प्रारंभ हुआ था​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

दलित हितों की दावेदारी के इसी क्रम में दलित पैंथर मुम्बई, महाराष्ट्र में 1972 में गठित एक सामाजिक–राजनीतिक संगठन है, जिसने बाद में एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया। नामदेव ढसाल, राजा ढाले व अरूण कांबले इसके आरंभिक व प्रमुख नेताओं में हैं।

Answered by sanjeevk28012
0

दलित पैंथर आंदोलन

व्याख्या

  • दलित पैंथर्स एक अम्बेडकरवादी सामाजिक संगठन है जो जातिगत भेदभाव का मुकाबला करना चाहता है। संगठन की स्थापना नामदेव ढसाल, अर्जुन दंगल, राजा ढाले और जेवी पवार ने 29 मई 1972 को भारतीय राज्य महाराष्ट्र में की थी।
  • 1974 में डीपीएम नेता ढसाल और ढाले एक मार्क्सवाद-बौद्ध विचारधारा बनाम एक कड़ाई से बौद्ध पहचान के बारे में असहमत थे। डीपीएम पर बाहरी दबावों में गहन पुलिस निगरानी और1975-1977 तक इंदिरा गांधी की आपातकाल की स्थिति शामिल थी। 7 मार्च, 1977 को ढसाल और पवार ने इस अंदरूनी लड़ाई और राजनीतिक दमन के परिणामस्वरूप डीपीएम को भंग करने की घोषणा की।
Similar questions