दलविहीन लोकतंत्र और साम्यवाद में कैसा संबंध है ?
Answers
Answered by
14
दल विहीन लोकतंत्र राजनीतिक दलों से रहित और दुनिया भर में लोकप्रिय सरकार के पारंपरिक संसदीय और राष्ट्रपति रूपों से रहित है। इस विचार की शुरुआत सबसे पहले एम. एन. रॉय ने की थी, जिसे महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया और बिहार में कुख्यात जेपी आंदोलन द्वारा जयप्रकाश नारायण द्वारा कार्रवाई और ठोस बनाया।
साम्यवाद एक राजनैतिक विचारधारा है।साम्यवाद, सामाजिक-राजनीतिक दर्शन के अंतर्गत एक ऐसी विचारधारा के रूप में वर्णित है, जिसमें संरचनात्मक स्तर पर एक समतामूलक वर्गविहीन समाज की स्थापना की जाएगी। ऐतिहासिक और आर्थिक वर्चस्व के प्रतिमान ध्वस्त कर उत्पादन के साधनों पर समूचे समाज का स्वामित्व होगा। ... साम्यवाद निजी संपत्ति का पूर्ण प्रतिषेध करता है।
Answered by
2
Answer:
girl load karna kaisa sambandh hai
Similar questions