Hindi, asked by omprakashtripathi066, 9 months ago

दम है तो ```3 सवाल के जवाब बताओ.......
और अगर इन सवालो के जवाब दे दिये तो हम आपको Whatsapp और फेसबूक के राजा कहेंगे..

सवाल 1- बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, ये गिफ्ट क्या है।

सवाल 2 - एक चीज ऐसी है जो सुखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो

सवाल 3 - वो क्या चीज़ है जो साल में 1 बार,
महीने में 2 बार,
हफ्ते में 4 बार,
और दिन में 6 बार आती है...?

उत्तर दो इन सभी सवाल का..
आप के पास एक दिन का समय है
जिसको भी फारवर्ड कर सकते है, करीए और जबाब तलाश कीजिए ।
आपको चैलेंज है 24 घंटे के भीतर आप अपने दोस्तों को भेजे।
आपका समय अब शुरु हुआ....
Whatsapp के Expert हो तो उत्तर दे.... ```

Answers

Answered by Mahek6112
1

Answer:

1) naariyal

Explanation:

rest I don't know

hope it helps you

Answered by shishir303
0

सवाल नंबर 1 का उत्तर...

इसका सही जवाब है...

नारियल

नारियल एक ऐसा फल है, जिसमें पानी भरा होता है, जो पीया जाता है। नारियल का गूदा, जिसे नारियल की गिरी कहते हैं, को खाया भी जाता है। नारियल का बाहरी आवरण जिसे खोल कहते है, उसे जलाया भी जा सकता है।

सवाल नंबर 2 का उत्तर...

उस पदार्थ का नाम है...  

सल्फर  

सल्फर एक ऐसा रसायनिक पदार्थ है... जिसका गीली अवस्था में जिसका वजन 1 किलो होता है, सूखी अवस्था में इसका वजन 2 किलो होता है और जलाने पर इसका वजन 3 किलो हो जाता है। आइये इसको विस्तार से समझते हैं...  

सबसे पहले हम 2 किलो सूखी सल्फर लेते हैं। 2 किलो सूखी सल्फर को हम पानी में मिलाते हैं तो यह पानी में नही घुलती और ना ही डूबती है, बल्कि ये पानी में तैरने लगती है। इसका कारण यह है कि सल्फर का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है, इस कारण ये पानी पर तैरने लगती है और इसका वजन 1 किलो हो जाता है।  

अब सल्फर को जलाते हैं, जलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो सल्फर का एक गुण ये है कि यह ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके ऑक्सीजन को अपने अंदर समाहित कर लेती है। सल्फर का परमाणु क्रमांक 8 है ऑक्सीजन का परमाणु क्रमांक 16। इसको जलाने पर ये ऑक्सीजन को अपने अंदर समाहित कर लेती है, और ये अपने वास्तविक वजन से तीन गुना यानि 3 किलो हो जाती है।

सवाल नंबर 3 का उत्तर...

इस सवाल का सही उत्तर है...

अंग्रेजी का F अक्षर

पहली कंडीशन..

साल में एक बार आता है...

साल में बारह महीने होते हैं...उनके नाम है..

January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December

यहाँ पर F अक्षर केवल एक बार February के महीने में आता है। पहली कंडीश पूरी हुई।

दूसरी कंडीशन..

महीने में दो बार आता है..

एक महीने में चार सप्ताह होते हैं, जो इस प्रकार हैं..

First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week.

यहाँ पर F अक्षर केवल दो बार First Week  और Fourth Week में आया।

तीसरी कंडीशन...

हफ्ते में चार बार आता है...

हफ्ते में सात दिन होते हैं...

First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day, Seventh Day.

यहाँ पर F अक्षर First Day, Fourth Day, Fifth Day में कुल चार बार आया है।

तीसरी कंडीशन..

दिन में छः बार आता है...

एक दिन 24 घंटे होते है...

One, Two, Three, Four, Five, Six, Seven, Eight, Nine, Ten, Eleven, Twelve, Thirteen, Fourteen, Fifteen, Sixteen, Seventeen, Eighteen, Nineteen, Twenty, Twenty One, Twenty Two, Twenty Four.

इस तरह F अक्षर केवल Four, Five, Fourteen, Fifteen, Twenty four में कुल छः बार तो नही पाँच बार आता है।

Similar questions