Social Sciences, asked by rajputtapan2471, 4 days ago

दमित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना किस उद्देश्य से की गई?Donrassed Class A​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ दमित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना किस उद्देश्य से की गई ?

✎... ‘दमित वर्ग एसोसिएशन’ की स्थापना डॉक्टर अंबेडकर द्वारा 1930 में दलितों के कल्याण और उत्थान के लिए की गई थी। डॉक्टर अंबेडकर ने 1930 में दलितों को दलित वर्ग एसोसिएशन एसोसिएशन के रूप में संगठित किया। उन्होंने दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की भी मांग की और इस बात के लिए उनका गाँधी जी से मतभेद भी हुआ था। गांधी जी का मत था कि दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था करने पर समाज में उनके एकीकरण की प्रक्रिया धीमी पड़ सकती है, इसलिए गांधीजी आंबेडकर की राय से सहमत नहीं थे। अंत में अंबेडकर ने गाँधीजी की राय मान ली और सितंबर 1932 में पूना पैक्ट पर उनके द्वारा किए गए हस्ताक्षर के अनुसार दमित वर्गों को प्रांतीय और केंद्रीय विधान परिषदों में आरक्षण मिल गया  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
0

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions