Hindi, asked by gurbirkaur914, 6 months ago

दमयंती ने राजा नल को मिलने के लिए किस का ऐलान किया​

Answers

Answered by RoyChoudhury
1

दमयंती ने राजा नल को मिलने के लिए स्वयंवर का ऐलान किया।

Explanation:

भारतीय राजाओं की कहानियों में नल और दमयंती की कहानी को भी एक श्रेष्ठ उदाहरण के रूप में पेश किया जाता है। इस कहानी में राजा नल जुए की लत में पढ़ कर अपना सब कुछ लुटा देता है और अपनी पत्नी रानी दमयंती के साथ जंगल बियाबान में भटकता रहता है ।कहानी में यह भी बताया जाता है कि रानी दमयंती को भूख से परेशान होते हुए 5 दिन हो गए थे और वह राजा नल से शिकायत करती है कि कृपया उसे कुछ खाने के लिए ला कर दे।राजा नल अपनी धोती को फाड़ कर उसका जाल बनाता है और कुछ कबूतर उसकी धोती को लेकर ही उड़ जाते हैं।

पूरी कहानी जानने के लिए

please mark me as brain list

Similar questions