Hindi, asked by hku6471gmailcom, 1 month ago

thank you letter for mam in hindi?​

Answers

Answered by Anonymous
5

\dag\huge\mathcal{\fcolorbox {aqua}{azure}{\red{Answer}}}

परीक्षा भवन

देहरादून

8 अगस्त, 20XX

पूजनीय माता जी

सादर चरण-स्पर्श!

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि घर में भी सभी कुशलपूर्वक होंगे। आपके द्वारा भेजी गई ‘मानसरोवर भाग-1’ मुझे पसंद आई। वैसे भी मुंशी प्रेमचंद मेरे प्रिय कथाकार रहे हैं। पुस्तक की एक-एक कहानी ज्ञानवर्धक, रोचक एवं प्रभावशाली है। मेरे मित्रों ने भी ‘मानसरोवर’ की कहानियाँ पढ़ीं। सभी आपकी पसंद को सराह रहे थे। ‘ईदगाह’, ‘पूस की रात’ जैली मनोवैज्ञानिक कहानियाँ बालमन एवं किसान की मनोदशा का जीवंत चित्रण करती हैं। इसमें संकलित सभी कहानियाँ मुझे बहुत पसंद आई।

माता जी, आपके द्वारा भेजी यह सुंदर एवं मनोरम भेंट मेरे लिए अमूल्य एव अविस्मरणीय है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

पिता जी को सादर चरण-स्पर्श और प्रिया को ढेर सारा प्यार।

Similar questions