दरोगा बुद्धि सिंह की शहादत के बारे में आप क्या जानते हैं
Answers
Answer:
पुलिस क्रांतिकारियों के नेता दरोगा बुद्धि सिंह ने अपनी ही पिस्तौल से अपने आपको गोली दाग दी। उन्होंने इस तरह शहीद होना फिरंगी सेना के हाथ पड़ने से बेहतर समझा। क्रांतिकारी सिपाही संख्या में बहुत कम होने के कारण अंग्रेजी सेना का मुकाबला न कर सके। अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को जेल में डाल दिया और कठोर यातनाएं दीं।
जब अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा ले रहे क्रांतिकारी पुलिस कर्मियों से अंग्रेजो की भिड़ंत हो गई और क्रांतिकारी की संख्या ने कमी होने के कारण वे अंग्रेजो का मुकाबला न कर सके, तब दरोगा बुद्धि सिंह ने खुदकी पिस्टल से खुदकी गोली मार कर शहीद होना ठीक समझा।
दरोगा बुद्धि सिंह की इस शहादत से वहा मौजूद सभी अंग्रेजी सैनिक स्तब्ध रह गए और आपस में बात करने लगे की यह हिन्दुस्तानियों में कितनी हिम्मत और लगन है अपने देश को आजाद कराने के प्रति।
उस भीषण मुठभेड़ में और भी कई क्रांतिकारी शहीद हुए जिनमे कुछ लोग दूसरी बटालियन के भी थे।
दरोगा बुद्धि सिंह की यह शहादत उसे समय के क्रांतिकारियों को यह सीख दे गई की उन्हें एक जुट होकर ही लड़ना होगा अगर अंग्रेजो को कड़ी चुनौती देनी है।
दरोगा बुद्धि सिंह की शहादत पे और जानिए
https://brainly.in/question/35434288
https://brainly.in/question/11210485
#SPJ2