दरी खींचने पर उसपर खड़ा व्यक्ति उलट जाता है, क्यों?
Answers
दरी खींचने पर उस पर खड़ा व्यक्ति विराम के जड़त्व के कारण उलट जाता है ।
दरी खींचने पर उस पर खड़ा व्यक्ति उलट जाता है क्योंकि जैसे ही हम दरी को खींचते हैं दरी गत्यावस्था में आ जाती है जी कारण उस पर खड़ा व्यक्ति के पैर आगे की गति करना चाहता है किंतु विराम जड़त्व के नियम कारण व्यक्ति के ऊपर का भाग विरामावस्था बनाये रखता है फलस्वरूप व्यक्ति पीछे की ओर उलट जाता है ।
जड़त्व का नियम के अनुसार, यदि कोई वस्तु या व्यक्ति विराम में हो तो यह विराम में ही रहेगी , सामान्य वेग से गतिशील हो तो गतिशील ही रहेगी जबतक की उस पर कोई बाह्य बल कार्य न कर दे ।
इस पाठ्य पर आधारित अन्य प्रश्न : चौराहे पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस का जवान मास्क क्यों पहनता है?
https://brainly.in/question/11852507
बस की छत पर रखे सामान को रस्सी से क्यों बाँधा जाता है?
https://brainly.in/question/8478551
दरी खींचने पर उस पर खड़ा व्यक्ति उलट जाता है क्योंकि जैसे ही हम दरी को खींचते हैं दरी गत्यावस्था में आ जाती है जी कारण उस पर खड़ा व्यक्ति के पैर आगे की गति करना चाहता है किंतु विराम जड़त्व के नियम कारण व्यक्ति के ऊपर का भाग विरामावस्था बनाये रखता है फलस्वरूप व्यक्ति पीछे की ओर उलट जाता है ।
जड़त्व का नियम के अनुसार, यदि कोई वस्तु या व्यक्ति विराम में हो तो यह विराम में ही रहेगी , सामान्य वेग से गतिशील हो तो गतिशील ही रहेगी जबतक की उस पर कोई बाह्य बल कार्य न कर दे