Hindi, asked by anishachawla2017, 6 days ago

१) थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है?​

Answers

Answered by shishir303
0

थर्मामीटर में ‘पारा’ धातु का प्रयोग किया जाता है।

व्याख्या :

थर्मामीटर यानि चिकित्सक तापमापी का उपयोग चिकित्सकों यानि डॉक्टरों द्वारा रोगी का ज्वर (बुखार) मापने के लिए किया जाता है, इसलिए अक्सर इसे ज्वरमापी या डॉक्टरी थर्मामीटर भी कह देते हैं।

इस उपकरण में पारा धातु का प्रयोग किया जाता है। पारा एक ऐसी धातु है, जो कमरे के तापमान यानी सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में पाई जाती है। पारा सफेद रंग की एक चमकदार द्रव धातु है, जिसे आवर्त सारणी में Hg संकेत से दर्शाया जाता है। पारे की परमाणु संख्या 80 होती है। पारा सामान्य तापमान पर हमेशा द्रवीय अवस्थाय यानि तरल अवस्था में रहती है।  

सामान्यतः स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान 34°C सेल्सियस से 98.4°C तक होता है। चिकित्सक तापमापी में इस सीमा तक एक लाल निशान अंकित होता है। चिकित्सक तापमापी एक पतली सी काँच की नली के आकार का होता है, जिसमें पारा भरा होता है। यदि ताप मापते समय पारा इस लाल निशान के ऊपर चढ़ जाए तो यह इस बात का सूचक होता है कि मनुष्य को ज्वर (बुखार) है।

Similar questions