Psychology, asked by kumar12392, 5 months ago

थर्सटन के अनुसार बुद्धि में कितनी प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ उपस्थित होती​

Answers

Answered by bhatiamona
0

थर्सटन के अनुसार बुद्धि में 7 प्राथमिक मानसिक योग्यताएं उपस्थित होती हैं। थर्सटन के अनुसार यह 7 प्राथमिक मानसिक योग्यताएं एक साथ एक समान आयु के स्तर पर परिपक्व नहीं हो पाती। उसके विचार के अनुसार प्रत्यक्षपरक 12 वर्ष की अवस्था में अपनी वृद्धि की पूर्णता की ओर बढ़ती है और 14 वर्ष की अवस्था में वस्तु प्रेक्षक तथा तार्किक योग्यता परिपक्व होती है।  16 वर्ष की अवस्था में स्मृति योग्यता और संख्यात्मक योग्यता परिपक्व होती है। बालकों की शाब्दिक योगिता और भाषा बोध आदि जैसी योग्यताएं इस आयु अवस्था के बाद भी विकसित होती हैं।

Similar questions