दर्शाइए कि एक रेखा पर एक दिए हुए बिंदु से, जो उस रेखा पर स्थित नहीं है, जितने रेखाखंड खींचे जा सकते हैं उनमें लम्ब रेखाखंड सबसे छोटा होता है।
Answers
Answered by
10
Step-by-step explanation:
दिया है :
l एक रेखा है तथा A एक बिंदु है जो रेखा l पर स्थित नहीं है । AB ⊥ l , C बिंदु B को छोड़कर l पर कोई अन्य बिंदु है।
सिद्ध करना है :
AB < AC
उपपत्ति :
∆ABC में, ∠B एक समकोण है।
∴ ∠C एक न्यून कोण है।
∴ ∠B > ∠C
⇒ AC > AB
[∵सबसे बड़े कोण की सम्मुख भुजा सबसे लंबी होती है]
⇒ AB < AC
अतः, लंबवत रेखा खंड सबसे छोटा होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आकृति 7.51 में, है और PS कोण QPR को समद्विभाजित करता है। सिद्ध कीजिए कि है।
https://brainly.in/question/10463540
AB और CD क्रमश: एक चतुर्भुज ABCD की सबसे छोटी और सबसे बड़ी भुजाएँ हैं (देखिए आकृति 7.50)। दर्शाइए कि और है।
https://brainly.in/question/10463060
Attachments:
Anonymous:
I can answer but my Hindi is not good
Similar questions