Math, asked by maahira17, 11 months ago

दर्शाइए कि समांतर चतुर्भुज के दोनों विकर्ण उसे बराबर क्षेत्रफलों वाले चार त्रिभुजों में बाँटते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:  Step-by-step explanation:

दिया है :  

समांतर चतुर्भुज ABCD के दोनों विकर्ण AC तथा BD  बिंदु O पर प्रतिच्छेद करते हैं।  

सिद्ध करना है :

समांतर चतुर्भुज के दोनों विकर्ण उसे बराबर क्षेत्रफलों वाले चार त्रिभुजों में बाँटते हैं। अर्थात  ar(BOC) = ar(COD) = ar(AOD) = ar(AOB)

 

उपपत्ति :

हम जानते हैं कि समांतर चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं।

OA = OC तथा OB = OD  

तथा एक त्रिभुज की माध्यिका इसे दो बराबर क्षेत्रफल वाले त्रिभुज में बांटती है।

अतः ΔABC में, BO माध्यिका है।

∴ ar(AOB) = ar(BOC) — (i)

तथा  

 

ΔBCD में,  CO माध्यिका है।

∴ ar(BOC) = ar(COD) — (ii)

 

ΔACD में, OD माध्यिका है।

∴ ar(AOD) = ar(COD) — (iii)

 

ΔABD में, AO माध्यिका है।

∴ ar(AOD) = ar(AOB) — (iv)

समी  (i), (ii), (iii) तथा (iv) से,  

ar(BOC) = ar(COD) = ar(AOD) = ar(AOB)

अतः , समांतर चतुर्भुज के दोनों विकर्ण उसे बराबर क्षेत्रफलों वाले चार त्रिभुजों में बाँटते हैं।

इति सिद्धम

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ABC में, E माध्यिका AD का मध्य-बिन्दु है। दर्शाइए कि ar(BED) = \frac{1}{4} ar(ABC) है।

https://brainly.in/question/10566135

आकृति 9.23 में, \Delta ABC की एक माध्यिका AD पर स्थित E कोई बिन्दु है। दर्शाइए कि ar(ABE) = ar(ACE) है।  

https://brainly.in/question/10565689

Attachments:

Anonymous: Can I give in English?
Anonymous: plz tell me
maahira17: no
Similar questions