Hindi, asked by manthan7463, 7 months ago

दरअसल उपसर्ग में मूल शब्द कौन सा है​

Answers

Answered by barnikapaulviid
3

Answer:

दर+असल

Explanation:

This is the answer

Answered by ashutoshkrmgssl
2

Answer:

उपसर्ग:- दर

दर+असल = दरअसल

Explanation:

उपसर्ग:-

उपसर्ग ऐसे शब्दांश होते हैं जो किसी शब्द के अर्थ को संशोधित करने के लिए या वर्ण को उसके अर्थ से जोड़ने के लिए पहले से जुड़े होते हैं। उप (नियर) सर्ग (से अपसर्ग) का अर्थ है किसी शब्द के निकट पहुंचकर एक स्थानापन्न शब्द बनाना।

 चित्रण:-

  • प्र-हार = प्रहार, 'हारा' शब्द का अर्थ है हार। लेकिन इस शब्द के आगे 'प्र' शब्द के आगे एक स्थानापन्न शब्द 'प्रहार' (प्रहार) बनेगा जिसका अर्थ होता है चोट पहुँचाना।
  •  आ + हार = आहार, आहार के साथ 'आ' (भोजन)
  • सम् +हार = संहार (विध्वंस), संयोग
  • वि'+ हार = विहार' (चलना) आदि। शब्द आएंगे।

 निम्नलिखित दृष्टांत में, 'प्र', 'आ', 'सम' और 'वि' का कोई व्यक्तिगत अर्थ नहीं है, 'हर' शब्द के जुड़ने के कारण, उन्होंने इसका अर्थ बदल दिया है। इसका मतलब है कि ये सभी शब्दांश हैं और समान शब्दांश उपसर्ग के रूप में जाने जाते हैं।

#SPJ2

Similar questions