Hindi, asked by anjalisengar12345, 3 months ago

दरख्तों का साया और धूप क्रमांक किसके प्रतीक है​

Answers

Answered by shishir303
2

दरख्तों का साया और धूप का प्रतीक है, कि दरख्तों का साया का अर्थ है, जन कल्याण की संस्थायें और धूप का अर्थ कष्ट, तकलीफ है।​

➤ ‘साये में धूप’ गजल में कवि का कहने का तात्पर्य यह है कि वह भारत में जनकल्याण के नाम पर जो संस्थाएं चलती हैं वह वास्तव में लोगों का कल्याण नहीं करतीं। ये संस्थायें लोगों के लिए शुभकारी नहीं बनती बल्कि कष्टकारी बन जाती है। ऐसी संस्थाएं जनकल्याण के नाम पर अपना स्वार्थ सिद्धि करती हैं और जनकल्याण की जगह केवल अपना स्वयं का कल्याण करती रहती हैं। ऐसी संस्थाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है यहां पर कवि धूप को कष्ट का प्रतीक बना रहा है। पेड़ों के साए में जो धूप लगती है उस के माध्यम से कवि यह कहना चाह रहा है कि इन तथाकथित जनकल्याण संस्थाओं रूपी की पेड़ों की छाँव अर्थात इनके आश्रय में आने के बाद भी धूप लगती है यानि कष्ट होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions