India Languages, asked by athrvsharmas, 9 months ago

दररद्र लोगों के नलए बिाई गई सुववधाएाँउन्हेंप्राप्त क्यों िहीं हो पाती?

Answers

Answered by ishu4523
0

Explanation:

वाराणसी, जेएनएन। खाड़ी देशों में फंसे एक हजार से अधिक प्रवासी भारतीय अगस्त माह में छह विशेष विमानों से लाए जाएंगे। अभी तक चार चरण पूरे हो चुके हैं। पांचवें चरण में आने वाले विमानों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला विमान पांच अगस्त को आएगा। अब तक पूर्वांचल के एक हजार से अधिक लोगों को खाड़ी देशों से लाया जा चुका है। इससे पूर्व भी सोनू सूद के प्रयासों से विदेशों में फंसे पूर्वांचल के छात्र बाबतपुर एयरपोर्ट आ चुक‍े हैं।

लॉकडाउन में बंद विमान सेवाएं 25 मई से शुरू हैं, मगर अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन पर रोक है। जिससे विदेश में पढ़ाई-नौकरी और भ्रमण करने गए काफी संख्या में लोग फंसे हैं। इन सबको सरकार वंदे भारत मिशन के तहत वापस ला रही है। मिशन की शुरुआत छह मई से ही हो गई थी। पहला विमान 29 मई को 189 यात्रियों को लेकर आया था। वाराणसी एयरपोर्ट पर इस मिशन के तहत अब तक एक हजार से अधिक प्रवासी भारतीय आ चुके हैं। वंदे भारत मिशन के तहत आगामी शेड्यूल के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार रात ट्वीट कर जानकारी दी। इस मिशन के तहत विदेश में फंसे 8.55 लाख लोगों को 28 जुलाई तक विभिन्न हवाई अड्डों पर लाया गया है।

Similar questions