दस मुहावरों को चुनकर वाक्य प्रयोग।
Answers
Answer:
सो जाना।" "क्षमा करें, दोस्तों, मुझे अब मारना होगा!" ...
"ऊपर हवा में" ...
"पीठ में छुरा घोंपा" ...
"टैंगो के लिए दो लेता है" ...
"एक पंथ दो काज।" ...
"केक का टुकड़ा" ...
"एक हाथ और एक पैर की लागत" ...
"भाग्य तुम्हारे साथ हो"
Answer:
आग बबूला होना – बहुत गुस्सा करना –
समझाने के बाद भी जब चोर फिर पकड़ा गया तो पुलिस अफसर आग बबूला हो गया।
आसन ज़माना – कब्ज़ा करना –
कुछ अतिथि तो बिन बुलाए ही दूसरों के घर आसन जमा लेते हैं।
आड़े हाथों लेना – खरी खोटी सुनाना –
जब प्रकाश ने मेरे पैसे समय पर नहीं लौटाए तो मैंने उसे आड़े हाथों लिया।
आँख कान खुले रखना – सचेत रहना –
आतंकवाद इतना फैल गया है कि हर समय आँख कान खुले रखने पड़ते हैं।
आँखों में खटकना – बुरा लगना –
शरारती बच्चे हमेशा टीचर की आँखों में खटकते हैं।
आँखें बिछाना – बहुत इज्जत देना –
क्रिकेट टीम जब जीत के लौटी तो जनता ने उनके स्वागत में आँखें बिछा दी।
आँखें खुलना – होश आना –
सब दोस्तों से झगड़ कर जब मोहन अकेला रह गया तो उसकी आंखें खुली।
आँखें दिखाना – धमकी देना –
चोरी करते पकड़े जाने पर चोर पुलिस को ही आंखें दिखाने लगा।
आँखें चार होना – एक दुसरे को देखना –
प्रिया और रिंकू को डर था कि कहीं कोई उन्हें आँखें चार करते ना देख ले।
आँखों का पानी उतरना – निर्लज्ज हो जाना –
फैशन के चक्कर में कुछ युवा वर्ग की आँखों का पानी उतर गया है।