दस्तावेज कैसे बनाएं
Answers
Answer:
Explanation:
अगर आपके पास पहचान का वैध प्रमाण (पीओआई) जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि, पते का प्रमाण (पीओए) मसलन पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और जन्म प्रमाण है तो आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
mark me as the brainiest
दस्तावेज कैसे बनाएं?
किसी भी दस्तावेज बनाने के लिए सबसे पहले उस स्थान को चुनना होता है, जहां पर दस्तावेज बनाना है।
उदाहरण के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में अगर दस्तावेज बनाना है. तो सबसे पहले हमें वह फोल्डर चुनना होगा जहां पर हमें दस्तावेज को संग्रहित करना है।
हम जिस हार्ड ड्राइव पर काम कर रहे हैं, उसमें वह फोल्डर चुन लें अथवा एक नया फोल्डर बना लें, जहां पर दस्तावेज बनाना है। नया दस्तावेज को बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करें और एक नया डॉक्यूमेंट बनाएं। उस डॉक्यूमेंट को एक नाम दें और नाम देने के बाद हमारा दस्तावेज कार्य करने के लिए तैयार हो गया है। अब हम इस पर अपना कार्य कर सकते हैं अपना कार्य पूरा करने के बाद उसे सेव कर लें। इससे हमेशा के लिए उस फोल्डर में सेव हो जाएगा और आगे हमें उसमें कोई एडिटिंग करनी हो तो वह कर सकते हैं।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/39682597
कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है। सिद्ध कीजिए।
https://brainly.in/question/12253147
निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दायें| (Right) ओर के अक्षरों को delete कर सकते हैं?