'दस्तक' पाठ के अनुसार शीला के व्यवहार में क्या परिवर्तन हुए? आप शीला की जगह होते तो आप क्या करते?
Answers
Answered by
29
दस्तक’ पाठ में शीला के व्यवहार में परिवर्तन का कारण समाज के लोगों द्वारा संकट के समय किया गया अच्छा और सहयोगात्मक व्यवहार था।
शीला का पुत्र सोनू छत से गिर के गया गया था, जिस कारण वह बेहोश हो गया। जिस किसी ने भी यह खबर सुनी वो दौड़ा-दौड़ा चला आया। शीला अपने पुत्र को अस्पताल में बेहोशी की हालत में देखकर खुद भी बेहोश सी हो गई। उसके आसपास के समाज के लोग हर तरह की सहायता चाहे धन की सहायता हो या और किसी तरह की सहायता, करने के लिए तत्पर थे। इतने सारे मददगारों को एक साथ देखकर शीला को बहुत अच्छा लगा। अब उसके व्यवहार मेंं परिवर्तन आया और वह भी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय सहयोग देने लगी। शीला पहले अपने पति द्वारा किये जाने वाले समाज सेवा के कार्यों से खुश नही रहती थी।
Similar questions