Hindi, asked by guravsarika123, 6 months ago

दसवीं कक्षा के छात्रों के विदाई समारोह (farewell) का वृत्तांत लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by puja82639
139

Answer:

ज्ञान भारती उच्च विद्यालय करकट्टा में समारोह आयोजित कर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के आरंभ में नौंवी कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों को फुल देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

विदाई समारोह में नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मित्रजीत सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र जीवन के लिये दसवीं की परीक्षा काफी अहम होती है। इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को संवारने के लिये बहुत मदद मिलती है। उन्होंने सभी छात्रों को बचे हुए समय में ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करने को कहा। कार्यक्रम को चम्पा कुमारी, बांके बिहारी तिवारी, अशोक कुमार ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को परीक्षा में बेहतर तरीके से सफल होने के आवश्यक टिप्स बताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मित्रजीत सिंह ने बच्चों को कलम भेंट किया। वहीं नौवीं कक्षा के बच्चों ने दसवीं कक्षा के बच्चों को उपहार देकर विदा किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज में दसवीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से चम्पा कुमारी, बांके बिहारी तिवारी, सुनील मुंडा, प्रियंका कुमारी, गोविंद मेहता, साहिन परवरीन, अनिता कुमारी, अशोक कुमार ठाकुर, प्रीति किरण लकड़ा, समृद्धि सौर्य सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Explanation:

Mark brainlirlest

Answered by smitasingh365
5

Explanation:

६.िक्षा दसवीं िे ववद्याथथणयों ववदाई िा समारोह ।

Similar questions