दसवी कक्षा के पश्चात का रिजलट योषित होने सुरेश दिनेश के माय जंगढ़ लिखिर
Answers
Answer:
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शीघ्र घोषित किया जाएगा। इस बारे में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। 10वीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर देंगे।
Answer:
Answer
4.6/5
51
lovepeople
Expert
2.4K answers
4.4M people helped
सुरेश: अरे! दिनेश कैसे हो?
दिनेश: अच्छा हूँ, तुम बताओ तुम्हारा क्या हालचाल है?
सुरेश: मैं तो बहुत खुश हूँ।
दिनेश: अरे भाई वह तो दिख रहा है परंतु ऐसा क्या हुआ है जो तुम इतने खुश हो? क्या तुम्हारा परिणाम इतना अच्छा आया?
सुरेश: कुच्छ हद तक हाँ, तुम्हारा अन्दाज़ा बिल्कुल सही है क्योंकि मेरा परिणाम अच्छा है।
दिनेश: अगर तुम्हारा परिणाम अच्छा है तो फिर मेरा अंदाजा कुछ हद तक सही क्यों है, पूरा क्यों नहीं?
सुरेश: वह इसलिए क्योंकि मेरे इतिहास एवं गणित में बहुत अच्छे अंक आए हैं और बाकी विषयों में भी मैने अपनी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन दिया है।
दिनेश: यह तो सच में खुशी की बात है।
सुरेश: तुम्हारे अंक कितने आए?
दिनेश: अंक तो मुझे भी अच्छे प्राप्त हुए हैं परन्तु इतिहास की परीक्षा में मुझे जितने अंकों की उम्मीद थी, उतने नहीं मिले।
सुरेश: उदास मत हो मित्र, अगली परीक्षाओं में तुम इससे भी अच्छे अंक हासिल करोगे।