Hindi, asked by Nihar1677, 11 months ago

दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के पश्चात सुरेश-दिनेश के मध्य हुए संवाद को लिखिए-​

Answers

Answered by MotiSani
72

सुरेश: अरे! दिनेश कैसे हो?

दिनेश: अच्छा हूँ, तुम बताओ तुम्हारा क्या हालचाल है?

सुरेश: मैं तो बहुत खुश हूँ।

दिनेश: अरे भाई वह तो दिख रहा है परंतु ऐसा क्या हुआ है जो तुम इतने खुश हो? क्या तुम्हारा परिणाम इतना अच्छा आया?

सुरेश: कुच्छ हद तक हाँ, तुम्हारा अन्दाज़ा बिल्कुल सही है क्योंकि मेरा परिणाम अच्छा है।

दिनेश: अगर तुम्हारा परिणाम अच्छा है तो फिर मेरा अंदाजा कुछ हद तक सही क्यों है, पूरा क्यों नहीं?

सुरेश: वह इसलिए क्योंकि मेरे इतिहास एवं गणित में बहुत अच्छे अंक आए हैं और बाकी विषयों में भी मैने अपनी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन दिया है।

दिनेश: यह तो सच में खुशी की बात है।

सुरेश: तुम्हारे अंक कितने आए?

दिनेश: अंक तो मुझे भी अच्छे प्राप्त हुए हैं परन्तु इतिहास की परीक्षा में मुझे जितने अंकों की उम्मीद थी, उतने नहीं मिले।

सुरेश: उदास मत हो मित्र, अगली परीक्षाओं में तुम इससे भी अच्छे अंक हासिल करोगे।

Answered by atharvnema507
4

Explanation:

see first answer of this question

Similar questions