दशहेरे की छुट्टी कि अपनी योजना बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
सुनीता अगरवाल
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 15.10.15
प्रिय शालिनी,
नमस्ते, तुम कैसी हो? आशा है तुम सब लोग वहां कुशल होगे। इस साल दशेहरा की छुट्टियों में हम लोगों को बहुत मज़ा आया। मैं दशेहरा की छुट्टियों में अपने दादा दादी के घर भोपाल गयी थी। रेल में सुंदर सुंदर दृश्य देखने को मिले। हमलोगों ने स्टेशन पर गर्म गर्म पकौड़ियाँ खायीं और कूल ड्रिंक्स वगैरह लीं। घर पर सबसे मिलकर मुझे बहुत आनंद आया। रोज़ मैं अपने भाई बहनों और पड़ोसियों के बच्चों के साथ खेलती थी। हमलोग पार्क भी जाते थे।
दादी रोज़ हमलोगों के लिए खाने की अच्छी अच्छी चीजें बनाती थीं। दशेहरा के लिए उन्होंने हम सबको नए कपड़े दिए। दशेहरा के दिन हम लोग पार्क में रावण के पुतले को देखने गए। तुम्हें पता होगा कि विजयदशमी के दिन भगवान राम ने रावण को मारा था इसलिए इस दिन लोग रावण के पुतले को जलाते हैं।
इस प्रकार दस दिन बीत गए और हमलोग वापस जबलपुर आगये। तुमने दशेहरा कैसे मनाया? जल्दी पत्र लिखना। अपने माता पिता को मेरा नमस्ते कहना।
प्रेम सहित
तुम्हारी सुनीता
Explanation: