दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है 150 शब्दों में लिखकर बताइए कि आप अपने आप से कौन सी बुराई को दूर करना चाहते हैं
Answers
Answered by
5
Answer:
विजयादशमी कहें या दशहरा, ये अश्विन माह के दसवें दिन मनाया जाता है. नौ दिवसीय मां दुर्गा के नवरात्रों का दशहरे के दिन ही समापन होता है. रावण दहन के साथ ही यह त्योहार समाप्त हो जाता है.
कहा जाता है कि विजयादशमी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रतीक है झूठ पर सच्चाई की जीत का, साहस का, नि:स्वार्थ सहायता का और मित्रता का. बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है, इस बात को समझाने के लिए दशहरे के दिन रावण के प्रतीकात्मक रूप का दहन किया जाता है.
Similar questions