Hindi, asked by RajeevSinha430, 11 months ago

दशहरे की छुटिटयो मे अपने मित्र को अपने घर पर आमंत्रित करते हुए पत्र

Answers

Answered by GaganVihari2006
89
First receivers adress.
पेपर कॉलोनी,
कोवूर ,
नेल्लोर,
salutations.
प्रिय मित्र xxx,
body of the letter.
में तुम्हारा दोस्त, सोचता की तुम कुशल हो। मुझे यह कहते अछा लग रहा है कि में तुम्हे दशहरा के चट्टी केलिया तुम्हे आमंत्रित कर रहा हु ।तो आना मत भूलना ।
तुम्हारे माता पिता को मेरा नमस्ते कह देना।
our name. तुम्हारा मित्र

yyyy

GaganVihari2006: if you dont understand again ask me
Answered by halamadrid
95

Answer:

३,गंगाकुंज,

हनुमान मंदिर मार्ग,

माहिम(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक:११ अक्टूबर,२०१९

प्रिय निखिल,

नमस्ते।

कैसे हो तुम?मैं यहाँ ठीक हूँ।आशा करता हूँ कि तुम वहाँ ठीक होंगे।मैं यह पत्र तुम्हें मेरे घर पर दशहरे की छुटि्टयों में निमंत्रण देने के लिए लिख रहा हूँ।

गए साल भी मैंने तुम्हें बुलाया,पर तुम नही आए।तब मुझे बुरा लगा।इस बार तुम यहाँ जरूर आना।मेरे घर के पास ही दशहरे के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम रखा जाता है।वहाँ नृत्य,गायन प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बहुत सारे मनोरंजक खेल रखे जाते है।हम यह कार्यक्रम देखने जाएंगे।तुम्हें बहुत मजा आएगा।हम मेरे सोसायटी में किए जानेवाले रावण दहन भी देखने जाएंगे।

तुम यहाँ आओगे,तो मुझे बहुत खुशी होगी।तुम्हारे माता पिता की अनुमति लेकर यहाँ आना।

तुम्हारे माता पिता को मेरा सादर प्रणाम।

तुम्हारा मित्र,

राकेश

Explanation:

Similar questions