Hindi, asked by shreyas8297, 1 year ago

दशहरा की शुभकामना देते हुए भाई को पत्र

Answers

Answered by AbsorbingMan
1

४३ अर्बन स्स्ते  

फ्रेट रोड  

पुणे  

दिनांक____

प्रिय अनुज  

शुभाशीर्वाद।

पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुमने मुझे दशहरे पर बुलाया है , इसी के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि तुम्हारा भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर तुम्हारी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं तुम्हारे लिए कुछ उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे विश्वास हैं कि तुम्हें पसंद आएगे। अपनी व्यस्तताओं के चलते मैं इस बार तुम्हारे पास दशहरे के उपलक्ष्य में वहाँ पर उपस्थित नहीं हो सकता, आशा हैं इसे अन्यथा नहीं लोगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

घर में सभी को यथायोग्य प्रणाम।

तुम्हारा भाई,

चाँद

Similar questions