दशहरा मेला का वर्णन करते हुए अपने मित्र के पास एक पत्र लिखें
Answers
आनंद कपूर
न रू रोड
मुंबई
25 अक्टोबर 2020
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार!
आशा करता हूँ कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल मंगल होंगे । मित्र कल हमने दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया । इस बार हमने दशहरे में बड़े मज़े किए। इस त्योहार पर तुम्हारी कमी बहुत खली। पिताजी ने हमें वादा भी किया था कि वह हमें दशहरा का उत्सव दिखाने ले जाएँगे। अतः इस बार उन्होंने अपना वादा निभाया और हम परिवार सहित दशहरा देखने गए। पिताजी ने हमारे लिए सीटों आरक्षित करवाई हुई थी। वहाँ बैठकर हमने रावण दहन का आनंद लिया । उसके बाद हमने मेले मैं कई तरह के झूले झूले तथा मिठाइयाँ खाईं। मैंने और रमन ने त्रिशूल तथा धनुष-बाण खरीदें। अमन और श्याम ने गदा खरीदी। हम पूरे मेले के दौरान इन सब से खेलते रहे। हमने खूब मज़ा किया ।
मित्र यदि तुम भी हमारे साथ होते तो इसका मज़ा कुछ अलग ही होता । आशा है कि तुमने भी बहुत मज़े किये होंगे ।
तुम्हारा परम सखा
निपुण शर्मा
Answer:
nkiiid6ostia8a4ua4ua4u4ua47374a74a5i