English, asked by kanaiyaahirwar9, 4 months ago

'दशहरा में दिए गए अलग-अलग शहरों में दशहरा मनाया जाता है, शहरों में मनाए जा
तर है, लिखिए। आपके गाँव/शहर में दशहरा कैसे मनाया जाता है ?

Answers

Answered by roahanahirwarroshan
25

Answer:

दशहरा मैं दिए गए अलग-अलग शहरों में दशहरा मनाया जाता है शहरों में मनाए जाने वाले दशहरे का क्या अंतर है लिखिए आपके गांव शहर में दशहरा कैसे मनाया जाता है

Answered by Rameshjangid
0

प्रश्न

पाठ 'दशहरा में दिए गए अलग-अलग शहरों में दशहरा मनाया जाता है, शहरों में मनाए जाने वाले दशहरे में क्या अन्तर है, लिखिए। आपके गाँव / शहर में दशहरा कैसे मनाया जाता है?

सब जगह से दशहरा अलग तरीके से मनाया जाता है। शहरों में और गाँव में दशहरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।

शहर:

शहरों में एक जगह एकत्रित होकर रावण दशहरा से पहले nine दिन रामलीला बनाई जाती है। दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। इस दिन रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। इस दिन जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाता है।

गाँव :

गाँव में भी दशहरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। जगह-जगह मेले लगे होते है। रावण के साथ मेघनाथ और कुम्भकर्ण जलाए जाते है। गाँव में भी रावण की झांकियां निकाली जाती है।

मेरे गाँव में दशहरा नहीं मनाया जाता है। मेरे गाँव में बैजनाथ में रावण की पूजा की जाती है। रावण बहुत ज्ञानी इंसान था। वह शिव भगवान के बहुत बड़े भक्त थे। बैजनाथ का भगवान शिव काफी मशहूर है यह रावण की तपोस्थली हैl यहाँ पर रावण की पूजा की जाती है। दशहरा नहीं बनाया जाता। रावण शिव का परम भक्त था और भगवान शिव के सामने परम भक्त का पुतला नहीं जलाया जाता ।

For more similar reference :

https://brainly.in/question/33642082

https://brainly.in/question/33544848

#SPJ3

Similar questions