दशरथ की मृत्यु का समाचार सुनकर भारत की क्या दशा हुई *
bal ram katha class 6
Answers
दशरथ की मृत्यु का समाचार सुनकर भारत की क्या दशा हुई *
bal ram katha class 6
Explanation:
जब मल्लाहओ को श्री रामचंद्र के आगमन की सूचना मिलती है वह उनकी पूजा करना नदी पार कराते हैं दूसरी ओर अयोध्या नगरी में श्री राम के वियोग में राजा दशरथ पुत्र वियोग में दम तोड़ देते हैं राजा दशरथ की मृत्यु के बाद अयोध्या नगरी में मातम छा जाती है राजा दशरथ की मृत्यु की सूचना अपने नाना के घर रह रहे भरत और शत्रुघ्न को दी जाती है जब भरत और शत्रुघ्न अयोध्या नगरी पहुंचते हैं तो उन्हें श्री राम के वनवास जाने का पता चलता है तो वे अपनी माता को बुरा भला सुनाते हैं पुत्र की बात सुनकर माता के अपनी गलती का एहसास होता है सभी जंगल जाते हैं वहां राम सीता और लक्ष्मण से के कई अपनी गलती की माफी मांगती हैं और राजा दशरथ के निधन का समाचार सुनाती हैं य सुनकर श्री रामचंद्र व्याकुल हो उठते हैं अयोध्यावासी रामचंद्र से पुनः अयोध्या चलने के लिए आगरा करते हैं लेकिन वे पिता के वचनों को निभाने के लिए पूरे 14 वर्ष तक वनवास में ही रहने की बात करते हैं इसके बाद भारत अपने भाई राम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या लौट आते हैं