that
cristhe author Pamplies
durg
adverse
side effects:
Answers
Answer:
यह बात जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुशीला रानी ने वीना भ्याना, अंजू बत्तरा व मनोहर लाल शर्मा को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य के रूप में ज्वाइन करवाने उपरान्त उपस्थित अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि समिति का कार्य बाल श्रम रोकना तथा जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा आदि से जुडे़ अनेक कल्याणनार्थ निर्णय लिये जाते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुव्यवस्थित तरीके से लोगों व बच्चों को जागरूक करे और गरीब, अनाथ व बेसहारा बच्चों की मदद करे।
इस मौके पर लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर बृजेश सेवदा ने कहा कि फरवरी माह में लगने वाले ब्लॉक स्तरीय कैम्पों का आयोजन जिला बाल संरक्षण यूनिट व बाल कल्याण समिति मिलकर करेगी तथा बच्चों से संबंधित कल्याणार्थ मामलों पर भी विचार किया जाएगा। जरूरतमंद बच्चों की मदद करे और सहायता या मदद दिलाने के लिए बाल कल्याण समिति में लेकर आए ताकि बच्चों के भविष्य से संबंधित सही फैसला लिया जा सके।
संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और होटलों, फैक्ट्रियों आदि स्थानों पर निरीक्षण किया जाता है। अनाथ व बेसहारा बच्चों को स्पॉन्सर स्कीम के तहत एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति महीना बच्चों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई लावारिस बच्चा या गुमशुदा का मामला मिले तो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस थाना या जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में दें ताकि बच्चे को उसके उचित स्थान पर पहुचाया जा सके।