Hindi, asked by sr8225516, 21 hours ago

ठदनकर की सिारी को देखकर कौन मैदान छोड़कर भाग जाते हैं?

Answers

Answered by shishir303
1

¿ दिनकर की सवारी के देखकर कौन मैदान छोड़कर भाग जाते हैं...?

दिनकर की सवारी के देखकर तारों की फौज सुनकर मैदान छोड़कर भाग निकली।  

‘आ रही रवि की सवारी’ कविता मे कवि हरिवंशराय बच्चन कहते हैं...

आ रही रवि की सवारी

विहंग बंदी और चारण,  

गा रहे हैं कीर्ति गायन  

छोड़कर भाग मैदान भागी  

तारकों की फौज सारी  

अर्थात जब सूर्य राजा की सवारी निकलती है, तब उसके रथ को सजा-संवार कर तैयार किया जाता है और इस रथ पर सूर्य रूपी राजा बैठकर आ रहा है। सूर्य की उदय हो रही किरणों को देखकर तारों की फौज मैदान छोड़कर भाग निकली है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions