दढ़ियल व्यक्ति कौन था ? वह क्या चाहता था?
Answers
‘दो बैलों की कथा’ कहानी में दढ़ियल व्यक्ति वो था जो मवेशीखाने से दोनों बैलों हीरा और मोती को नीलामी में खरीदने आया था। उस व्यक्ति की आँखें लाल थीं और वह अपने चेहरे के भाव से बड़ा कठोर दिखाई दे रहा था। उसने दोनों बैलों के कूल्हे में उंगली दबा कर जांच परख की और मुंशी जी से बात करने लगा फिर बाद में सौदा तय होने पर वह दोनों बैलों को खरीदकर चलता बना और दोनों बैलों हीरा-मोती को उसके साथ जाना पड़ा। हालांकि बाद में दोनों बैल उसकी कैद से भागकर अपने मूल मालिक झूरी के घर पर पहुँच गये।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
इस पाठ ‘दो बैलों की कथा’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
“दो बैलों की कथा” में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?
https://brainly.in/question/10431297
═══════════════════════════════════════════
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer: