दया कौन था हीरा और मोती को अपने घर क्यों ले गया
Answers
¿ गया कौन था हीरा और मोती को अपने घर क्यों ले गया ?
➲ गया हीरा मोती के मालिक झूरी का साला था। एक बार जब गया झूरी गया के घर आया तो हीरा मोती को अपने साथ ले गया, क्योंकि उसे हीरा मोती से कुछ काम कराना था। इसलिए झूरी ने हीरा मोती को अपने साले के घर भेज दिया, लेकिन हीरा मोती नई जगह पर टिके नहीं और उसके साले द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से भी तंग आकर वे वहाँ से भाग निकले।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ के कुछ और प्रश्न —▼
दो बैलों की कथा में लेखक ने जापान का मिसाल देकर क्या स्पष्ट करने किया है?
https://brainly.in/question/10431297
प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी दो बैलों की कथा पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानव जीवन को प्रेरित करती है?
https://brainly.in/question/10244819
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○