Hindi, asked by sara235, 11 months ago

The Advantages of post office in hindi

Answers

Answered by cherry622933
0

पैसा मेरा पैसा छोटी बचत से बनाना चाहते हैं...छोटी बचत से बनाना चाहते हैं बड़ा पैसा, तो जानिए पोस्‍ट ऑफ‍िस बचत योजना के फायदेपोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर सरकार द्वारा तय किए जाने वाला ब्याज मिलता है। आपको बता दें कि सरकार हर तिमाही के लिए ब्याज दरों को संशोधित करती है।

छोटी बचत से बनाना चाहते हैं बड़ा पैसा, तो जानिए पोस्‍ट ऑफ‍िस बचत योजना के फायदे

नई दि‍ल्‍ली। देश में पोस्टल सर्विस देने वाली इंडिया पोस्‍ट लघु बचत योजनाओं का भी संचालन करती है, जो काफी लोकप्रिय हैं। खासकर छोटे शहरों में इन बचत योजनाओं का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है। इंडिया पोस्ट 9 तरह की लघु बचत योजनाएं चलाता है बचत खाता, पांच साल की रैकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, 15 साल के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड।

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर सरकार द्वारा तय किए जाने वाला ब्‍याज मिलता है। आपको बता दें कि सरकार हर तिमाही के लिए ब्‍याज दरों को संशोधित करती है।

.

.

.

.

आशा है कि यह आपकी मदद करता है .. ब्रेनलिस्ट pls

Similar questions