English, asked by priya923978, 1 year ago

The ant and the grasshopper written by W.S. maugham story in hindi plz yrr koi to Isla answer do

Answers

Answered by Vishalkannaujiya
3
गर्मी के दिनों की बात है। एक जगह एक मैदान में एक टिड्डा यहाँ-वहाँ कूद रहा था और फुदाक रहा था और काफ़ी चहक रहा था। टिड्डा बहुत मस्ती में था और गाना गाते हुए आगे बढ़ रहा था। अचानक ही एक चींटी उसके सामने से गुज़री। उसने देखा की चींटी एक मक्‍के के दाने को लुढ़काते हुए ले जा रही है और उसे अपने घर में ले जाने का प्रयास कर रही है।

यह देखकर टिड्डा बोला, ‘तुम क्यूँ ना मेरे पास आओ और मुझसे बात करो बजाए इतनी मेहनत और कठिन कार्य करने के’
चींटी ने कहा, ‘में ठंड के लिए खाना जमा कर रही हूॅं और में तुम्हें भी यहीं सलाह दूँगी की तुम भी खाना जमा कर लो’
टिड्डी ने कहा, “ठंडी के मौसम को आने मे तो अभी काफ़ी समय है।
उसकी चिंता अभी से क्यूँ करनी। मेरे पास अभी के लिए पर्याप्त खाना है.”

चींटी वहाँ से चली गई और उसने अपना काम जारी रखा। टिड्डा हर दिन उस चींटी को खाना जमा करते हुए देखता पर उसने खुद अपने लिए काम करने की नही सोची। आख़िरकार ठंडी के दिन आ ही गये। टिड्डा तब भूख से बेहाल हो गया और दाने-दाने का मोहताज हो गया, इसके उलट चींटी के पास खाने का भंडार था जो उसने गर्मी के सीज़न में अपने लिए जमा किए हुए थे। वह अपने घर मे आराम से जमा किए हुए खाने से समय बिताने लगी।

यह देखकर टिड्डे को भी अपनी ग़लती का एहसास हुआ और सोचने लगा की अगर उसने भी समय रहते अपने लिए खाना जमा कर लिया होता तो उसे आज दाने दाने का मोहताज नहीं होना पड़ता।


akkusharma27: Ohk
akkusharma27: im coming
Vishalkannaujiya: yaa
Vishalkannaujiya: aoo
akkusharma27: 10 min m aati hu mom ne kisi kaam Se bulaya h
Vishalkannaujiya: okk
Vishalkannaujiya: jldi
akkusharma27: Messge me
akkusharma27: what's your ID?
Vishalkannaujiya: v_i_s_h_a_l chaudhary
Similar questions