Math, asked by mariyam3170, 10 months ago

the dimensions of a hall are 20m multiply by 15m multiply by 8m find the cost of white washing its walls and ceiling at the rate of rupee 20 per 10m^2 also find the volume of air present in the hall pls answer these question

Answers

Answered by ayushv604
1

पुस्तक के कुछ अंश

सितारे रात में ही चमकते हैं यह कहें कि हर सितारे का एक अँधेरा भी होता है। लेकिन दर्शक की नजर अकसर सितारों पर ही जाती है, उनके अँधेरों पर नहीं। यह प्रक्रिया हमारी फितरत से भी सम्बंध रखती है, और सीमा से भी। शोभा डे इसी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करती हैं। वे उन अँधेरों को भी उघाड़कर देखती हैं, जिन्हें रोशनी में छुपाया हुआ है। विडम्बना यह है कि लेखिका की आँख देखे और दिखाए गए ये अँधेरे ‘बॉलीवुड’ जिनकी सच्चाइयों को उजागर करते हैं उन्हें अकसर ही ‘गॉसिप’ कहकर नकार दिया जाता है। लेखिका ने इस पुस्तक में मुम्बई की फिल्मी दुनिया के जिन चरित्रों को चित्रित किया है, वे अमूर्त नहीं हैं। उन्हें पहचाना जा सकता है-खासकर इनकी केन्द्रिय चरित्र आशा रानी को। यथार्थ और लेखकीय कल्पना के बावजूद उन्हें हम जीवित और जाग्रत अभिनेत्री के रूप में पहचान सकते हैं। और एक प्रतीकात्मक चरित्र के रूप में भी। उसके इर्द-गिर्द और भी कितने ही तारों-सितारों की पहचान की जा सकती है। दरअसल यह एक रंगीन दुनिया है, जिसका उद्दाम आकर्षण किसी भी कलाकार को किसी भी हद तक ले जा सकता है। देह इस दुनिया में सिर्फ उपभोग और ऊँचाई पर पहुँचाने का माध्यम है। निषेध और नैतिकता यहाँ सिर्फ शब्द हैं। स्त्री है, जो बिछी हुई है और पुरुष है, जो तना हुआ है। कहना न होगा कि अँग्रेजी से अनूदित शोभा डे यह कृति हिन्दी पाठकों के लिए एक नया अनुभव होगा। अलग-अलग फिल्मी चरित्रों की पेशगोई के बावजूद इसे एक दिलचस्प उपन्यास की तरह पढ़ा जा सकता है।

Answered by zahaansajid
0

Volume of air = lbh = 20×15×8 = 2400m³

Area to be white washed = LSA+area

= 2h(l+b) + lb

= 2×8(20+15) + 20×15

= 560 + 300 = 860m²

Cost of 10m² = 20

Cost of 1m² = 20/10 = ₹2

Cost of white washing = 860×2 = ₹1720

Hope this is helpful to you...

Pls mark as brainliest...

Follow me and I'll follow back...

#BAL #answerswithquality

Similar questions