Hindi, asked by saysha4709, 1 year ago

The future depends on what we do in the present meaning in hindi

Answers

Answered by PravinRatta
6

इस पंक्ति का यह अर्थ है कि हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या कर रहे हैं।

यह कथन बिल्कुल सही है। हम अपने भूत कि बदल नहीं सकते तथा भविष्य के बारे में जानते नहीं हैं। लेकिन हम अपने कर्मो से अपना भविष्य जरूर बेहतर कर सकते हैं।

वर्तमान में किया गया कर्म ही हमारा भविष्य तय करता है। अगर हम पूरे लगन तथा ईमानदारी से श्रम करें तो हमें सफलता जरूर मिलेगी तथा हमारा भविष्य बेहतर बनेगा।

अगर हम सजग नहीं हुए और वर्तमान पर ध्यान नहीं दिए तो हमारा भविष्य भी खराब हो जाएगा।

Similar questions