The poems on love which is unlistened till today in hindi
Answers
Answered by
0
मेरे दिल की चाहत,
कल भी तुम थे और आज भी तुम हो
मेरी ज़रूरत,
कल भी तुम थे और आज भी तुम हो
तुमने तो मुझे कबका भुला दिया
मेरी आदत,
कल भी तुम थे और आज भी तुम हो
तुमने न जाना कितना, तुमको प्यार किया
मेरी इबादत,
कल भी तुम थे और आज भी तुम हो
बेखबर बनते हो, खबर हो के भी
मेरी किस्मत,
कल भी तुम थे और आज भी तुम हो
did you like it???
if you like it plz... mark it as brainlist answer..
Answered by
4
कुछ देर मेरे पास रहो
तुम हो प्रीत की ज्योति,
हो मेरी अध्यारा ।
तुम सा नहीं कोई,
निज जीवन में प्यारा ।
इख्तियार तो अब नहीं,
फिर भी उल्फत करता हूं ।
अपने अश्कों में ही तेरे,
अक्स का दीदार करता हूं ।
अरयाम - ए - गर्दिश की,
शायद यह है ख्वाहिश ।
कितने पल साथ रहेंगे,
उस करनी है आजमाइश ।
आतिशखेज आन पड़ा है,
अब ना हम देर करो ।
हस्त रेखाएं मिटने को हैं,
कुछ देर मेरे पास रहो ।
Similar questions