Hindi, asked by bibek1234557, 5 months ago

धाँगड़' शब्द का अर्थ ओराँव भाषा में क्या है?
(A) भारी शरीर का आदमी
(B) हल्के शरीर का आदमी
(C) भाड़े का मजदूर
(D) लँगड़ा शरीर वाला
चम्पारण में गाँधी जी के चमत्कार की कथा किसने लिखी है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राधाकृष्ण
(D) सरदार पटेल

Answers

Answered by robotchitee
3

radhe krishana

Explanation:

ladngera saruir wala

Answered by kritikagarg6119
1

1. धाँगड़' शब्द का अर्थ ओराँव भाषा में क्या है?

(A) भारी शरीर का आदमी

(B) हल्के शरीर का आदमी

(C) भाड़े का मजदूर

(D) लँगड़ा शरीर वाला

Answer: (C) भाड़े का मजदूर

कुड़ुख या 'कुरुख' एक भाषा है जो भारत, नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश में बोली जाती है। भारत में यह बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल के उराँव जनजातियों द्वारा बोली जाती है। यह द्रविण परिवार से संबन्धित है। इसको 'उराँव भाषा' भी कहते हैं।

ओराँव या 'कुड़ुख' भारत की एक प्रमुख जनजाति हैं। ये भारत के केन्द्रीय एवं पूर्वी राज्यों में तथा बंगलादेश के निवासी हैं। इनकी भाषा का नाम भी 'उराँव' या 'कुड़ुख' है जो द्रविण भाषा परिवार से संबन्धित है।

उरांव जाति के लोग झारखंड राज्य के छोटा नागपुर क्षेत्र के आदिवासी हैं। ये लोग स्वयं को 'कुरूख' कहते हैं और गोंडी तथा मध्य भारत की अन्य आदिम भाषा जैसी द्रविड़ भाषा बोलते हैं।

2. चम्पारण में गाँधी जी के चमत्कार की कथा किसने लिखी है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) राधाकृष्ण

(D) सरदार पटेल

​Answer: (B) राजेन्द्र प्रसाद

बाबू राजेंद्र प्रसाद की आत्मकथा यही कहती है. सन 1919 में लिखी उनकी किताब 'चंपारण में महात्मा गांधी' का ब्योरा इसकी पुष्टि करता है.

#SPJ2

Learn more about this topic on:

https://brainly.in/question/33392770

Similar questions