Hindi, asked by sarithaputhran25, 4 months ago

धिक पराक्षा-3
अक-४०
दिनांक-०७-०१-२०२१
अवधि-११/२ घंट
खंड-क (अपठित गद्यांश)
मज़दूरी करने से हृदय पवित्र होता है ; संकल्प दिव्य लोकांतर में विचरते हैं । हाथ की मज़दूरी ही से सच्चे ऐश्वर्य
की उन्नति होती है। जापान में मैंने ऐसी कलावती कन्याओं और स्त्रियों को देखा है जो कि रेशम के छोटे-छोटे
टुकडों को अपनी दस्तकारी की बदौलत हज़ारों की कीमत का बना देती हैं ; नाना प्रकार के प्राकृतिक पदार्थों और
दृश्यों को अपनी सुई से कपड़े के ऊपर अंकित कर देती हैं । जापान-निवासी कागज़, लकड़ी और पत्थर की बड़ी
अच्छी मूर्तियाँ बनाते हैं । करोड़ों रुपये के हाथ के बने हुए जापानी खिलौने विदेशों में बिकते हैं। हाथ की बनी हुई
जापानी चीज़े मशीन से बनी हुई चीज़ों को मात करती हैं । संसार के सभी बाज़ारों में उनकी बड़ी माँग रहती है।
पश्चिमी देशों के लोग हाथ की बनी हुई जापान की अद्भुत वस्तुओं पर जान देते हैं । एक जापानी तत्वज्ञानी का
कथन है कि हमारी दस करोड़ उँगलियाँ सारे काम करती हैं। इन्हीं उँगलियों के बल से, संभव है, हम जगत को
जीत लें । जब तक धन और ऐश्वर्य की जन्मदात्री हाथ की कारीगरी की उन्नति नहीं होती, तब तक भारतवर्ष ही की
क्या, किसी भी देश या जाति की दरिद्रता दूर नहीं हो सकती । यदि भारत की पचास करोड़ नर-नारियों की
उँगलियाँ मिलकर कारीगरी के काम करने लगें, तो उनकी मज़दूरी की बदौलत कुबेर का महल उनके चरणों में
आप-ही-आप आ गिरे । अन्न पैदा करना तथा हाथ की कारीगरी और मेहनत से जड़ पदार्थों को चैतन्य-चिहन से
सुसज्जित करना, क्षुद्र पदार्थों को अमूल्य पदार्थों में बदल देना इत्यादि कौशल ब्रह्मरूप होकर धन- ऐश्वर्य की सृष्टि
करते हैं।
१. ऐश्वर्य की उन्नति में सहायक तत्व है :
क) धन, व्यवहार, आलस्य ख) विनम्रता, परिश्रम,
ग) प्रतिदवंदिता, परिश्रम, लोभ
घ) इच्छा, संतुष्टि, परीश्रम
२. जापनियों की दस्तकारी सिद्ध करती है :
क) वैज्ञानिक प्रगति ख) संसाधनों की उपलब्धता ग) हस्तकौशल के प्रति रुचि घ) सामाजिक उन्नति
३. मज़दूरी को हीन कार्य समझने वाले मानते हैं कि :
क) इससे कम आय होती है ख) यह प्रतिष्ठा के प्रतिकूल है ग) क और ख दोनों
घ) यह अस्थायी है
४. वस्तुओं को मशीनों से बनाने का उद्देश्य है :
क) घरेलू उद्योग को समाप्त करना ख) अधिक पूँजी निर्मित करना ग) रोज़गार के अवसर बढ़ाना
घ) कम समय में अधिक माल बनाना
'पवित्र' शब्द में प्रयुक्त दो शब्द ‘पवि' और 'इन' का क्रमश: अर्थ है :
क) सुगंध, पत्र ख) पत्थर, सुगंध ग) शुद्ध, सुगंध घ) इनमें से कोई नहीं
खंड-ख (व्याकरण)
प्रयास
:
प्र.२ निर्देशानुसार लिखिए।
02-​

Answers

Answered by rakeshgirwal41
0

Answer:

इसमें से सुगंधित पंत रहे

Similar questions