Science, asked by kishanveerkish68, 3 days ago

धुलाई से पूर्व वस्त्रों की छटाई करना क्यों आवश्यक है​

Answers

Answered by ojasvii29
23

\underline{\mathbb{\pmb{\purple{ANSWER \: ♡}}}}

वस्त्र धोने से पूर्व ध्यान देने योग्य बातें

इससे वस्त्र जंग लगने से सुरक्षित रहते हैं। फटे वस्त्रों की धुलाई से पूर्व ही मरम्मत कर लेनी चाहिए। यदि वस्त्रों के बटन आदि टूट गये हों तो उनमें भी प्रारम्भ में ही टाँके लगा देने चाहिए। वस्त्रों में यदि दाग अथवा धब्बे लगे हों, तो उन्हें धुलाई से पूर्व ही साफ करना चाहिए।

Answered by mahirajput88
1

Answer:

इससे वस्त्र जंग लगने से सुरक्षित रहते हैं। फटे वस्त्रों की धुलाई से पूर्व ही मरम्मत कर लेनी चाहिए। यदि वस्त्रों के बटन आदि टूट गये हों तो उनमें भी प्रारम्भ में ही टाँके लगा देने चाहिए। वस्त्रों में यदि दाग अथवा धब्बे लगे हों, तो उन्हें धुलाई से पूर्व ही साफ करना चाहिए।

Similar questions