Hindi, asked by nimarpreet1, 1 year ago

धूल के महत्व पर अनुच्छेद

Answers

Answered by Chirpy
86

       धूल का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। शिशु धूल के साथ खेलते हैं। जब यह धूल शिशु के मुख पर लगती है तो उसका चेहरा निखरता है। इसलिए अधिकतर धूल के बिना शिशु की कल्पना नहीं की जा सकती है।

      अखाड़े की मिट्टी को मलने का सुख दुर्लभ होता है क्योंकि उस मिट्टी को तेल और मट्ठे से सिझाया जाता है। पहलवानों को अखाड़े की मिट्टी विश्व विजयी बनाती है। यह मिट्टी उत्तम मानी जाती है और देवताओं को भी अर्पित करी जाती है।

      धूल हमारी श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है। लोग धूल को माथे से लगाकर अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। योद्धा धूल को आँखों से लगाकर देश के प्रति प्रेम और श्रद्धा व्यक्त करते हैं।

      हमारा शरीर भी मिट्टी से बना है। परन्तु आजकल के लोग धूल से दूर रहते हैं और कृत्रिम जीवन व्यतीत करना चाहते हैं        





Answered by Anonymous
6

Explanation:

Dulha Mare Jivan mein bahut mahatvpurn hai

Attachments:
Similar questions