Science, asked by kannu686636, 4 months ago

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कैसे?​


studyj690: welcome

Answers

Answered by studyj690
16

Answer:

धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, सांस संबंधी समस्याएं, मधुमेह का खतरा, प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव, डिमेंशिया, आदि का जोखिम होता है। यही नहीं धूम्रपान से हृदय रोग की आशंका बढ़ जाती है। धूम्रपान से त्वचा की सामान्य उम्र बढ़ने की प्रक्रिया भी तेज हो सकती है। समय से पहले झुर्रियां, त्वचा की सूजन बढ़ जाती है।


kannu686636: thank you
studyj690: welcome
studyj690: please mark me as a branliest
Answered by Anonymous
6

heya!!ur answer is this

धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, सांस संबंधी समस्याएं, मधुमेह का खतरा, प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव, डिमेंशिया, आदि का जोखिम होता है। यही नहीं धूम्रपान से हृदय रोग की आशंका बढ़ जाती है। धूम्रपान से त्वचा की सामान्य उम्र बढ़ने की प्रक्रिया भी तेज हो सकती है। समय से पहले झुर्रियां, त्वचा की सूजन बढ़ जाती है।

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह जानते हुए भी लोगों के लिए इस लत से छुटकारा पाना मुश्किल होता है। धूम्रपान से फेफड़े खराब होते ही हैं, लेकिन यह दिमागी सेहत को भी खराब कर सकता है। हाल में हुए शोध में खुलासा हुआ है कि बीड़ी या सिगरेट पीना मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का कारण बन सकता है।

प्लोस वन जर्नल में छपा यह शोध इजराइल में यरूशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी, बेलग्रेड यूनिवर्सिटी और प्रिस्टीन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया। इस शोध में सर्बियाई यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले दो हजार से ज्यादा छात्रों के सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक वातावरण पर सर्वेक्षण किया गया। इससे सामने आया कि धूम्रपान करने वाले छात्रों में अवसाद का खतरा, धूम्रपान न करने वाले छात्रों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक था।

HOPE ITS HELPFUL


kannu686636: thank you
Anonymous: ITS MY DUTY TO HELP OTHERS,HOPE I CLEARED UR DOUBT
Similar questions