धूमन प्रक्रिया के विभिन्न आचरण को विस्तार से समझइए
Answers
Answer:
धूमन निम्नलिखित चरणों में सम्पन्न होता है-
(१) जिस क्षेत्र का धूमन करना हो प्रायः उसे किसी चीज से ढक दिया जाता है ताकि सभी ओर से बन्द (सील) हो जाय।
(२) इसके बाद धूमक (fumigant) को इस सीमित क्षेत्र में छोड़ा जाता है।
(३) धूमक गैस के पूरी तरह इस सीमित क्षेत्र में फैलने तक ऐसे ही रहने दिया जाता है। इससे कीटों का नाश हो जाता है।
(४) इसके बाद अब इस क्षेत्र में वायु का प्रवेश कराया जाता है ताकि विषैली गैसें वातावरण से हट जाँय और क्षेत्र मानव के प्रवेश के लिए नुकसानदायक न रहे।
(५) अब धूमित क्षेत्र कीटों से मुक्त और मानव के लिए सुरक्षित है।
Explanation:
धूमन निम्नलिखित चरणों में सम्पन्न होता है-
(१) जिस क्षेत्र का धूमन करना हो प्रायः उसे किसी चीज से ढक दिया जाता है ताकि सभी ओर से बन्द (सील) हो जाय।
(२) इसके बाद धूमक (fumigant) को इस सीमित क्षेत्र में छोड़ा जाता है।
(३) धूमक गैस के पूरी तरह इस सीमित क्षेत्र में फैलने तक ऐसे ही रहने दिया जाता है। इससे कीटों का नाश हो जाता है।
(४) इसके बाद अब इस क्षेत्र में वायु का प्रवेश कराया जाता है ताकि विषैली गैसें वातावरण से हट जाँय और क्षेत्र मानव के प्रवेश के लिए नुकसानदायक न रहे।
(५) अब धूमित क्षेत्र कीटों से मुक्त और मानव के लिए सुरक्षित है।