Science, asked by happybhai157, 2 days ago

धूमन प्रक्रिया के विभिन्न आचरण को विस्तार से समझइए​

Answers

Answered by rp5157796
0

Answer:

धूमन निम्नलिखित चरणों में सम्पन्न होता है-

(१) जिस क्षेत्र का धूमन करना हो प्रायः उसे किसी चीज से ढक दिया जाता है ताकि सभी ओर से बन्द (सील) हो जाय।

(२) इसके बाद धूमक (fumigant) को इस सीमित क्षेत्र में छोड़ा जाता है।

(३) धूमक गैस के पूरी तरह इस सीमित क्षेत्र में फैलने तक ऐसे ही रहने दिया जाता है। इससे कीटों का नाश हो जाता है।

(४) इसके बाद अब इस क्षेत्र में वायु का प्रवेश कराया जाता है ताकि विषैली गैसें वातावरण से हट जाँय और क्षेत्र मानव के प्रवेश के लिए नुकसानदायक न रहे।

(५) अब धूमित क्षेत्र कीटों से मुक्त और मानव के लिए सुरक्षित है।

Answered by ghutfj292
0

Explanation:

धूमन निम्नलिखित चरणों में सम्पन्न होता है-

(१) जिस क्षेत्र का धूमन करना हो प्रायः उसे किसी चीज से ढक दिया जाता है ताकि सभी ओर से बन्द (सील) हो जाय।

(२) इसके बाद धूमक (fumigant) को इस सीमित क्षेत्र में छोड़ा जाता है।

(३) धूमक गैस के पूरी तरह इस सीमित क्षेत्र में फैलने तक ऐसे ही रहने दिया जाता है। इससे कीटों का नाश हो जाता है।

(४) इसके बाद अब इस क्षेत्र में वायु का प्रवेश कराया जाता है ताकि विषैली गैसें वातावरण से हट जाँय और क्षेत्र मानव के प्रवेश के लिए नुकसानदायक न रहे।

(५) अब धूमित क्षेत्र कीटों से मुक्त और मानव के लिए सुरक्षित है।

Similar questions