Hindi, asked by 919630367685, 19 days ago

धान के संबंध में वियतनाम के गाँवों में कौन-सी बात प्रचलित नहीं थी?​

Answers

Answered by shishir303
0

धान के संबंध में वियतनाम के गाँवों में यह बात प्रचलित नहीं थी कि लोग फुटबाल की तरह धान को प्रयोग में लाते थे।

वियतनाम के गाँवों में यह धारणा प्रचलित थी कि धान की आत्मा घर की सबसे बूढ़ी माँ में निवास करती है। वियतनाम में यह कहानी भी प्रचलित थी कि किसी जमाने में धान का दाना नारियल इतना गोल और बड़ा होता था। पक जाने पर यह मोटे गोल दाने फुटबॉल की तरह लुढ़कते हुए लोगों की झोपड़ियों में आ जाते थे और उनके स्वागत में हर झोपड़ी सजाई जाती थी। एक बार कोई आलसी वियतनामी किसान झोपड़ी को बिना सजाए अपनी झोपड़ी बंद करके सो गया। बस उसी दिन से धान महाराज ऐसे रूठे कि नारियल इतना बड़ा रूप बदलकर बारीक चावल बन गए और खुद लुढ़ककर आना छोड़ दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions