धोना शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक रूप
Answers
Dhulana..(pratham preranarthak)
Dhulavana..(dwitiya preranarthak)
Answer:
धोना – धुलाना – धुलवाना
Explanation:
जब कर्ता खुद कार्य न करके किसी और से कार्य करवा रहा है या किसी और को कार्य करने की प्रेरणा दे रहा हो तो उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।
उदाहरण:- करवाना, कटवाना, पिलवाना, पढवाना, लिखवाना, सुनाना, बोलवाना, पिलवाता, पिलवाती, बुलवाना, सुलवाना तथा अन्य व्स्तुएं।
मालिक नौकर से कार साफ करवाता है।
अध्यापक बच्चे से पाठ पढवाते है।
मैंने राधा से पत्र लिखवाया।
तुमने माली से सिंचाई करवाया।
राधा से कृष्ण से बांसुरी बजवाया।
तुमने मुझे शिक्षक से पिटवाया।
उसने हमें खाना खिलवाया।
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया :- जिस प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता प्रेरक बनकर प्रेरणा देता है उसे प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। यह सभी क्रियाएँ सकर्मक होती हैं।
उदाहरण:-
माँ परिवार के लिए भोजन बनाती है।
जोकर सर्कस में खेल दिखाता है।
मै विद्यालय में भाषण देता हूं।
वह घर पर मुझे डांटती है।
To know more about क्रिया click the link below
https://brainly.in/question/21217714
To know more about प्रेरणार्थक क्रिया click the link below
https://brainly.in/question/34024734
#SPJ2