Hindi, asked by hassu8554, 6 months ago

धूप बत्ती बुझी जली ।क्वेश्चन आंसर ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

धूप बत्ती बुझी जली ।क्वेश्चन आंसर ​(कक्षा 8)

'धूप बत्ती बुझी जली', इस पाठ के कुछ क्वेश्चन आंसर इस प्रकार हैं:

प्रश्न : धूपबत्ती के जलने और ना जलने से लेखक ने क्या परिणाम निकाला?

उत्त धूपबत्ती के जलने से लेखक ने यह परिणाम निकाला कि विनम्र भाव से झुक कर ही कुछ प्राप्त किया जा सकता है। अकड़ कर देने से कुछ भी प्राप्त नहीं किया जा सकता।

प्रश्न : 'बेटा बनकर सब ने खाया' में बेटा बनने से क्या अभिप्राय है?

उत्तर : बेटा बनकर सब ने खाया में बेटा बनने से यह अभिप्राय है कि यदि हम विनम्र बने तो हम कठोर से कठोर व्यक्ति के हृदय को कोमल बना सकते हैं।

प्रश्न : दाता के मन में देने की वृत्ति कब खिलती है और कब संकुचित होती है?

उत्तर : दाता के मन में देने की वृद्धि विनम्रता और शिष्टता से खिलती है और वह देने में सुख प्राप्त करता है। यही वृत्ति तब संकुचित हो जाती है जब वह देने को भार मानता है।

प्रश्न मालवीय जी ने लेखक को क्या समझाया था?

उत्तर : मालवीय जी ने लेखक को यह समझाया था कि भारत देश के हर दरवाजे पर एक दाता खड़ा है। यदि कमी है तो केवल लेने वालों की, जिन्हें वे दाता अपनी भेंट दे सके।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/54978223

Surdas ke pad Question and answer for class 7

सूरदास के पद - कक्षा 7 क्वेश्चन आंसर

https://brainly.in/question/54496452

Teacher interview for hindi with question answer.

हिंदी में टीचर का इंटरव्यू क्वेश्चन आंसर के साथ

Similar questions