Hindi, asked by premkumarisingh81, 5 months ago

. धूप
में रखा पौधा हरा क्यों है​

Answers

Answered by you6259
6

Explanation:

दरअसल पौधे भोजन के लिए सूर्य के प्रकाश का उपयोग करते हैं। ... क्‍लोरोफिल सूर्य के प्रकाश को संग्रहण करने में पत्तियों की मदद करता है। अत: पत्तियों द्वारा संग्रहित ऊर्जा को पौधे भोजन के रूप में संचित करते हैं। यही कारण है कि पेड़ की पत्तियों का रंग हरा होता है।

Answered by bhatiamona
0

धूप में रखा पौधा हरा इसलिए है, क्योंकि उसे पर्याप्त मात्रा में सूरज की रोशनी तथा हवा मिल रही है।

व्याख्या :

  • पौधों के लिए धूप, हवा, पानी बेहद आवश्यक है। यदि पौधों धूप में रहेंगे उन्हें निरंतर धूप के माध्यम से सूरज का प्रकाश, हवा-पानी मिलता रहता है, इसलिये वे हरे भरे रहते हैं।
  • यदि किसी गमले में लगे किसी पौधे को हम कमरे में रख दें, जहाँ पर उसे जरा भी धूप प्राप्त नहीं हो तो वह सूरज की रोशनी ना मिलने के कारण और हवा ना मिलने के कारण वह पौधा मुरझा जायेगा।
  • दरअसल सूरज की रोशनी, हवा और पानी पौधे के भोजन हैं। सूरज की रोशनी से ही प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा पौधे अपने लिए भोजन का निर्माण करते हैं। जिस प्रकार मनुष्य ना मिलने पर कमजोर पड़ जाता है उसी तरह पौधों को भी नहीं मिलेगा तो वह मुरझा जाएंगे। इसी कारण धूप में रखा पौधा रहा होता है, और कमरे में रखा पौधा मुरझा जाता है।
Similar questions