Art, asked by Anonymous, 15 hours ago

धूप से कुम्हलाए पौधों पर जैसे ही दो बूंद वर्षा की गिरी संतप्त मन की समस्त वेदनाएँ यूँ ही मुखरित हो उठीं। व्यथित हो गया था मन जब शुष्क धरा को देखा था सूखे पैरों की एड़ी पर पड़ी बिवाई-सी दिखाई पड़ती थी। दर्द का एहसास आँखों में समेटे मुसकराती हुई बहू-सी दिखती थी । भावार्थ लिखे।​

Attachments:

Answers

Answered by suhaniohol2513
1

Answer:

धूप से कुम्हलाए पौधों पर जैसे ही दो बूंद वर्षा की गिरी संतप्त मन की समस्त वेदनाएँ यूँ ही मुखरित हो उठीं।

जब धूप मे जलने वाले पौधों के पत्तो पर वर्षा माने बारिश की बूंदे गिर गायी तब जलते हुए उन के पत्तो को वेदनाओं से मुक्ती मिली

व्यथित हो गया था मन जब शुष्क धरा को देखा था सूखे पैरों की एड़ी पर पड़ी बिवाई-सी दिखाई पड़ती थी ।दर्द का एहसास आँखों में समेटे मुसकराती हुई बहू-सी दिखती

इन थंडी बुंदों के लिये जाने कितने साल तरस रहे पोधो के पत्ते अब खिल उठते

Explanation:

HOPE IT'S HELPFUL TO YOU

PLEASE LIKE RATE AS EXCELLENT

FOLLOW

MARK AS BRAINLIST PLEASE

GOD WILL BLESS YOU

Similar questions