Hindi, asked by surajk896, 7 months ago

धूप देख मैं आ जाऊं, छांव देख शर्मा जाऊं।
जब हवा करें मुझे सपर्श मैं उस में समा जाऊं। paheli​

Answers

Answered by jyotiaheria157
4

pasina or sweat is the answer

Answered by shishir303
0

धूप देख मैं आ जाऊं, छांव देख शर्मा जाऊं।

जब हवा करें मुझे स्पर्श मैं उस में समा जाऊं। पहेली।

इस पहेली का सही उत्तर होगा..

पसीना

क्योंकि पहेली में पूछा गया है 'धूप देखकर मैं आ जाऊं, छांव देख कर शर्मा जाऊं। जब हवा करें मुझे स्पर्श मैं उसमें समा जाऊं।

तो इसका सही उत्तर पसीना होगा।

इसको समझते हैंस पसीना हमेशा धूप में ही आता है जो व्यक्ति तक धूप में खड़ा होता है उसे पसीना आने लगता है। इस तरह पहली लाइन। दूध देखकर मैं आ जाऊं का मतलब है, धूप में पसीना आ गया।

दूसरी लाइन में दिया गया है कि छांव देखकर मैं शर्मा जाऊं।

यानी जब कोई व्यक्ति छांव में खड़ा होता है तो उसे पसीना नहीं आता। इसलिए छांव  देखकर मैं शर्मा जाऊं, इस बात की ओर संकेत करती हैं।

तीसरी लाइन में दिया गया है, हवा करें मुझसे स्पर्श तो मैं उस में समा जाऊं।

यानी जब हवा चलती, जिस व्यक्ति को पसीना आ रहा है उसका पसीना सूख जाता है। यानि पसीना हवा में ही मिल जाता है।

#SPJ2

और पहेलियां...

वो क्या है जिसे आग जला नही सकती और पानी डुबो नही सकता।

https://brainly.in/question/29743747

क्या आप इसका उत्तर दे सकते हैं?

आप सो रहे हैं और आपको भूख लगी है: आपके पास फ्रिज में मक्खन, पनीर और जूस है, आप सबसे पहले क्या खोलते हैं

https://brainly.in/question/41423455

Similar questions