Hindi, asked by ramutupakula666, 2 months ago

धूपघड़ी किसके आधार पर काम करती है ​

Answers

Answered by arshita92004
1

Answer:

धूप घड़ी (अंग्रेज़ी:सन डायल) का प्रयोग सूर्य की दिशा से समय का ज्ञान करने के लिए किया जाता था। इन घड़ियों की कार्यशैली और क्षमता दिन के समय तक सीमित होती थी क्योंकि यह रात के समय काम नहीं कर पाती थीं। इसके फिर भी विश्व में समय जानने हेतु सबसे पहले इनका प्रयोग किया गया था। इन्हीं घड़ियों को आधार बनाकर समय बताने वाली अन्य घड़ियों का आविष्कार हुआ था।[1] भारत में प्राचीन वैदिक काल से सौर घड़ियों का प्रयोग होता रहा है।

Attachments:
Answered by ujwalatelang4
2

Answer:

धूप घडी ( सन डायल) एक ऐसा यंत्र हैं, जिससे दिन में समय कि गणना की जाती हैं। यह इस सिद्धांत पार काम करती है की दिन में जैसे-जैसे सूर्य पूर्व से पश्चिम की तरफ जाता है, उसी तरह किसी वस्तू कि छाया पश्चिम से पूर्व की तरफ चालती हैं। सूर्य लाइनो वाली सतह पर छाया डालता है, जिससे दिन के समय, घंटो का पता चलता है।

Explanation:

I HOPE IT IS HELPFUL!

Attachments:
Similar questions